
अंडा हमारे बालो का एक रामबांड़ इलाज है। अंडे को बालो का डॉक्टर भी कहा जाता है यह हर तरीके से हमारे बालो के लिए फायदेमंद है। बहुत से लोगो को ये तो पता होता है की अंडा बालो के लिए फायदेमंद है लेकिन ये नही पता होता की इसका इस्तेमाल कैसे करे। तो उनके लिए आज हम लाये है कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप अपने बालो पर अपनी समस्या के अनुसार अंडा लगाकर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है।
नीचे दी गई टिप्स की मदद से अपने बालो पर अंडा लगाकर उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाये।
1. बालो को बनाये मुलायम– अंडे का इस्तेमाल करके आप अपने बालो को मुलायम और सुन्दर बना सकते है। अपने बालो को मुलायम बनाने के लिए अंडे को इस तरीको से इस्तेमाल करे- दो अंडो को तोड़कर एक बाउल में डाल ले इसी में थोड़ा सा सिरका और पानी डालकर एक घोल तैयार कर ले। इस घोल को हफ्ते में एक बार नियमित रूप से प्रयोग करे आपके बाल बहुत ही जल्द सुन्दर, आकर्षक और मुलायम दिखने लगेंगे।
2. कंडिशनर की तरह करे इस्तेमाल– अगर आप चाहे तो अंडे को अपने बालो पर कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है इससे आपके बालो में चमक बढ़ेगी और आपकी खुबसुरती को भी चार चाँद लग जाएंगे। कंडीशनर के लिए अपने बालो पर अंडा ऐसे इस्तेमाल करे- अंडे के बाहर वाले हिस्से को निकाल ले और थोड़ा सा खीरे का रस मिलाये। इसका मिश्रण बनाये और उसे अपने बालो पर लगाए बहुत ही जल्द आपको असर दिखने लगेगा। आपके बाल चमकदार और घने हो जाएंगे।
3. शैम्पू बनाये– बाहर के केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करने से अच्छा है आप अंडे का शैम्पू बनाकर इस्तेमाल करे। जिससे आपके बाल सुन्दर भी दिखेंगे और उनकी लंबाई भी बढ़ेगी। अंडे का शैम्पू बनाने के लिए सबसे पहले अंडे के अंदर का पीला भाग निकाल ले उसमे एलोवेरा का जेल डाले साथ ही थोड़ा सा पानी और सिरका डाले और सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाए। यह शैम्पू की तरह बन जाएगा। इसे अपने बालो पर लगाकर धोए आपके बाल बेहद खूबसूरत और लंबे दिखेंगे।
4. खराब बालो का करे इलाज– अगर आप भी अपने दो मुहे और ख़राब बालो से परेशान है तो कोई भी बाहर का प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करे इसमें केमिकल होते है जो आपके बालो की ग्रोथ भी रोक देते है और उन्हें कमज़ोर भी बनाते है। डैमेज बालो का सबसे अच्छा इलाज है अंडा। अंडे के पीले हिस्से को निकाले साथ ही उसमे शहद, दही डालकर मिलाए। इसी मिश्रण में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाए। इस पुरे मिश्रण को अपने बालो में लगाए एक मसाज कराये और कुछ देर बाद अपने बालो को पानी या शैम्पू से धो ले। आपको बहुत ही जल्द आराम मिलेगा।
अंडा हमारे बालो के लिए हर तरह से फायदेमंद है। ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स और टिप्स को अच्छे से फॉलो करे और अपने बालो को सुन्दर और आकर्षक बनाये जिससे आप भी खुश और आपके बाल भी खुश।
इस लेख को शेयर करें
You must be logged in to post a comment.