एलोवीरा एक बहुत छोटा सा ही पौधा है इसके फायदे बहुत ज्यादा हैं इसकी पत्तियों में ढेर सारा तरल पदार्थ होता है जो कि हमारे शरीर त्वचा और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है,
एलोवीरा को औषधियों का पौधा कहा जाता है. इसका इस्तेमाल करने से आप हमेशा एलोवीरा का नियमित उपयोग करने से आप जितनी भी बीमारी है उन से निजात पा सकते हैं आज हम आपको बताएंगे एलोवेरा के क्या-क्या फायदे है, उसको कैसे उपयोग में लाया जा सकता है. इसका उपयोग हम लोग अंदर ही और बाहरी दोनों तरह के से कर सकते हैं.
यहाँ हमने एलो वेरा 11 बहुत ही प्रसिद्ध लाभ व उपयोग दिये हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं|
1. किसकी गूदेदार पत्तियों से जो रस बनता है उसी से एलोवेरा जूस बनता है उससे क्रीम बनती है उससे बहुत तरह के और भी चीजे बनती है जो कि हमारे लिए बहुत तरह से फायदेमंद है.
2. इससे हम एलर्जी, त्वचा रोग, रक्त विकार, घटिया अल्सर, मधुमेह की समस्या, पाचन संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.
3. एलोवेरा से हमारे शरीर में हो रही खून की कमी को दूर करता है.
4. एलोवेरा का जूस पीने से हमारे शरीर में नमी बरकरार रहती है जिससे कि हमारी त्वचा हमेशा ही चमकदार होती है.
5. एलोवेरा का जूस पीने से हमारे मुहासे, रूखी त्वचा, ओरिया इन सब से निजात मिल जाता है.
6. यह दिल से संबंधित समस्याओं से भी निजात दिलवाने में सहायक है मधुमेह, यूरिन की समस्या, शरीर में जमा विषैले पदार्थ आदि खत्म करने में मददगार, जोड़ों के दर्द इत्यादि.
7. एलोवीरा का जूस पीने से हमारे शरीर का वजन कम हो जाता है.
8. इसका नियमित रुप से हमेशा उपयोग करने से हमारी उम्र लंबी रहती है और हमेशा स्वस्थ रहते हैं.
9. एलोवेरा का उपयोग करने से हमारे बालों की समस्याओं से निजात पा सकते हैं बालों का झड़ना, बालों का मजबूत होना,
10. एलोवीरा से हमारे मुंह में हो रहा है छालो से भी हम निजात पा सकते हैं मुह में हो रही बदबू और गंदगी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है .
11. इससे हमारा ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल दोनों ही सही काम करता है.
इस लेख को शेयर करें Cancel reply
You must be logged in to post a comment.